Last Updated: Monday, February 11, 2013, 10:34

पेरिस: यूरोप में घोड़े के मांस का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है और फ्रांस के कई प्रमुख रिटेलरों ने अपनी दुकानों से इस प्रकार के उत्पाद हटा दिए हैं।
फ्रांस ने आश्वासन दिया है कि इस घोटाले की जांच का नतीजा कुछ दिन में आ जाएगा। वहीं सरकार ने आज रात मांस उद्योग के प्रतिनिधियों से बातचीत की घोषणा की है, जिससे इस संकट को हल किया जा सके। हालांकि, ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ के मांस पर प्रतिबंध को खारिज किया है, लेकिन वितरकों का कहना है कि उन्हें मीट ही सही प्रकृति के बारे में नहीं बताया गया था, और वे कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
फ्रोजन फूड कंपनियों द्वारा कई तरह के खाद्य उत्पादों में बीफ के बजाय घोड़े के मांस के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद ब्रिटेन, फ्रांस और स्वीडन में इस तरह के कई उत्पाद हटा लिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 10:34