Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 16:36
न्यूयार्क : जेल में बंद हेजफंड प्रबंधक राज राजारत्नम के छोटे भाई ने एक अमेरिकी अदालत में भेदिया कारोबार योजना में खुद को निर्दोष बताया है। राजारत्नम के भाई पर भेदिया कारोबार योजना के जरिये अवैध तरीके से 12 लाख डालर कमाने का आरोप है।
रेंगन राजारत्नम (42) को कल न्यूयार्क की अदालत में पेश किया गया। उन्हें एक दिन पहले ब्राजील से यहां आने पर जॉन एफ केनेडी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। श्रीलंका के निवासी राजारत्नम पर पिछले सप्ताह एफबीआई तथा अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) पर भेदिया कारोबार का आरोप लगाया था। रेंगन राजारत्नम गैलियन समूह के पूर्व पोर्टफोलियो प्रबंधक हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 16:36