Last Updated: Friday, February 10, 2012, 12:08
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसकी अमेरिकी सहयोगी कंपनी ने 10 साल के बांड बेचकर एक अरब डॉलर जुटाए। किसी भारतीय कंपनी द्वारा बांड के जरिए पिछले नौ महीने में जुटाई गई सबसे अधिक राशि है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरआईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी रिलायंस होल्डिंग्स यूएसए ने ये बांड बेचे। रिलायंस होल्डिंग इस धन का उपयोग कारोबारी निवेश, मौजूदा ऋण के पुनर्वित्तीकरण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 17:38