Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 13:00
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बुधवार को देश के घरेलू सरकारी बांड की साख की रेटिंग एक पायदान बढ़ाकर बीएए-3 कर दी, जिससे यह विदेशी बांड की रेटिंग के बराबर हो गई। रेटिंग बढ़ाए जाने से देश के घरेलू सरकारी बांड निवेश की श्रेणी में आ गए। बीएए3 रेटिंग निवेश की सबसे निचली श्रेणी है।