Last Updated: Friday, August 16, 2013, 12:09

नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपया जहां आज अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, वहीं सोने की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61.99 रुपए के स्तर पर पहुंच गया।
रुपए का यह अब तक का सबसे निचला स्तर है। जबकि सोने के दाम में एक दिन में 1100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
इसके पहले गत छह अगस्त को रुपया डॉलर के मुकाबले 61.80 के स्तर पर पहुंचा था। बुधवार को रुपया 24 पैसे की कमजोरी के साथ 61.43 रुपए पर बंद हुआ था। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद थे।
वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक बढ़ाये जाने के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में शुक्रवार को सोना वायदा 3.56 फीसद की तेजी के साथ 30,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
इसके अलावा घरेलू बाजार में भी त्योहारी मांग बढ़ने से कारोबारियों ने शार्ट कवरिंग की, जिससे सोना वायदा में सुधार आया।
एमसीएक्स में सोना वायदा का दिसंबर सौदा 1,060 रुपये अथवा 3.65 फीसद की तेजी के साथ 30,077 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 122 लाट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार इसका अक्तूबर सौदा भी 1,039 रुपये अथवा 3.56 फीसद के सुधार के साथ 30,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,186 लाट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में सकारात्मक रख के बीच घरेलू बाजार में त्योहारी मांग बढ़ने से सोना वायदा में सुधार आया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 10:57