Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 12:47

नई दिल्ली : अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपए के एक बार फिर 65 से नीचे गिरने के बीच वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारतीय मुद्रा की दर ज्यादा नीचे हो गयी है और उम्मीद है कि यह पुन: अपना स्तर प्राप्त कर लेगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि रुपया अपने वास्तविक स्तर से बहुत नीचे गिर चुका है । इसकी दर ज्यादा ही घट गयी है। हमें धर्य रखना होगा और हर आवश्यक कदम उठाने होंगे तथा रुपया अपना स्तर प्राप्त कर लेगा। रुपया आज सुबह के दौरान एक बार फिर 65 से नीचे गिर कर प्रति डालर 65.56 तक चला गया। चिदंबरम ने कहा कि आज हर उभरते बाजार के सामने चुनौती है। भारत के सामने भी चुनौती है और इसका असर शेयर व मुद्रा बाजार पर दिख रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 12:47