रुपया 44 पैसे गिरकर 62.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 44 पैसे गिरकर 62.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई : सोमवार को चालू खाते के घाटे के आंकड़े जारी होने से पहले रुपया एक सप्ताह के उच्च स्तर से लुढ़क गया और 44 पैसे की गिरावट के साथ 62.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। बाजार सू़त्रों ने कहा कि विदेशों में डालर में सुस्ती और पूंजी के सतत निवेश के कारण गिरावट कुछ सीमित रही।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 61.90 रुपये प्रति डालर पर ऊंचा खुला और 61.76 रुपये प्रति डालर की ऊंचाई तक जा पहुंचा जब स्थानीय शेयर बाजार में आरंभिक लाभ दर्ज किया गया था। शेयरों में गिरावट के अनुरूप रपया 62.52 रुपये प्रति डालर तक लुढ़कने के बाद अंत में 44 पैसे अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। विगत दो सत्रों में यह 68 पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया था।

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि वास्तविक प्रभावी विनिमय दर के अनुसार रुपये का सही स्तर 59.60 रुपये प्रति डालर है और इस स्तर से आगे इसे नहीं बढ़ना चाहिये। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 166.58 अंक अथवा 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 61.8110 रुपये प्रति डालर और 83.4200 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 21:05

comments powered by Disqus