Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 13:59

नई दिल्ली : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार कमजोर होती स्थिति पर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुद्धवार को कहा कि रिजर्व बैंक इस पर नजर रखे हुए है और जब भी जैसी जरुरत होगी वह उचित कदम उठायेगा।
उल्लेखनीय है कि बुद्धवार को विदेशी विनिमय बाजार में सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 32 महीने के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गई और एक अमेरिकी डॉलर उछल कर 50.91 रुपये तक चला गया। बैंकों और आयातकों से लगातार डॉलर की मांग आने से रुपये पर दबाव था।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यहां दोपहर बाद एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, रिजर्व बैंक रुपये की उतार-चढाव पर नजर रखे हुए है, जब भी जैसी आवश्यकता होगी वह हस्तक्षेप करेगा। मंगलवार के कारोबार में रुपये 37 पैसे घटकर 50.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बुद्धवार को शुरुआती कारोबार में इसमें 24 पैसे की और गिरावट आई और यह 51 रुपये के नजदीक पहुंच गया। रुपये में गिरावट से आयात महंगा होगा। तेल कंपनियों और दूसरे आयातकों को प्रत्येक डॉलर के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके विपरीत विदेशियों के लिए भारत से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद सस्ती होगी और इससे निर्यात बढेगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 22:05