लखनऊ में बनेगा आईटी सिटी, प्रौद्योगिकी नीति को मंजूरी

लखनऊ में बनेगा आईटी सिटी, प्रौद्योगिकी नीति को मंजूरी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने बुधवार को राज्य की नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नीति को हरी झंडी दिखाते हुए राजधानी लखनउ में आईटी सिटी की स्थापना के लिये 150 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का निर्णय लिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिए गए।

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सूचना प्रौद्योगिकी नीति-2012 पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे सूबे में आईटी के क्षेत्र में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होने की आशा है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने लखनउ में आईटी सिटी की स्थापना के लिए गंजरिया फार्म की 150 एकड़ जमीन को हस्तांतरित करने का फैसला भी किया है। मंत्रिपरिषद ने शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत तथा साहित्य एवं ललित कलाओं के लिये दिये जाने वाले ‘यश भारती सम्मान’ की धनराशि को पांच लाख से बढ़ाकर 11 लाख रुपये करने का निर्णय भी लिया है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में गाजियाबाद में मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण) के तहत दिलशाद गार्डन (नई दिल्ली) से गाजियाबाद तक एक नया बस अड्डा बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखाई गई। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिपरिषद ने हथकरघा बुनकरों के प्रोत्साहन तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रदान किए जाने वाले ‘जनेश्वर मिश्र हथकरघा पुरस्कार योजना’ के तहत प्रथम पुरस्कार की धनराशि 25 हजार रुपये करने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 17:52

comments powered by Disqus