विदेशी व्यापार बढ़ाने को चीन कर सुधार करेगा

विदेशी व्यापार बढ़ाने को चीन कर सुधार करेगा

बीजिंग : चीन 2013 में विदेशी व्यापार बढ़ाने के लिए कई बाजार और कर सुधार करना चाहता है। समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक चीन के एक सरकारी थिंक टैंक चीन सेंटर फॉर इंटरनेशनल इकनॉमिक एक्सचेंज के महासचिव वी जियांगुओ ने कहा कि प्रस्तावित सुधार चीन की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा।

वी ने कहा कि इस साल कर, वित्तीय प्रणाली और सरकारी कार्यप्रणाली में सुधार में तेजी आ सकती है। वी ने कहा कि नवम्बर में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के 18वें राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बात के संकेत मिले थे कि चीन कई तरीकों से अपने व्यापार में वृद्धि करेगा। जनवरी से 780 उत्पादों पर कम आयात शुल्क लगेगा।

वी ने कहा कि एक जिम्मेदार देश के रूप में चीन को अपने आयात में वृद्धि करने की जरूरत है, जो स्वस्थ्य द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और व्यापारिक टकरावों को कम करने के लिए जरूरी है। समाचार पत्र के मुताबिक 2012 के पहले 11 महीने में चीन का निर्यात साल दर साल आधार पर 7.3 फीसदी और आयात 4.1 फीसदी बढ़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 15:53

comments powered by Disqus