विस्तार पर 33,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी नाल्को

विस्तार पर 33,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी नाल्को

भुवनेश्वर : अल्युमीनियम कंपनी नाल्को ने अपनी वृद्धि दर को गति देने, अपनी ऊर्जा क्षमता और उत्पादन बढ़ाने समेत मुनाफे को बढ़ाने के लिए 33,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना घोषित की है।

नाल्को के मुख्य प्रबंध निदेशक अंशुमान दास ने पत्रकारों से कहा, ‘कंपनी ने अगले तीन से चार साल के दौरान अपनी महत्वाकांक्षी वृद्धि योजना पर आगे बढ़ने के लिए 33,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है।’
उन्होंने बताया, ‘नाल्को ने वर्तमान चुनौतियों से निबटने के लिए नई कारपोरेट योजना तैयार की है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता और मुनाफे में बढ़ोतरी होगी।’

दास ने शुक्रवार को यहां नाल्को की सालाना आम बैठक में कहा, इस योजना से कंपनी का विस्तार होगा। इसके अलावा वह बिजली क्षेत्र और अलौह धातु के कारोबार में भी कदम रखेगी। कंपनी की योजना में एकीकरण और अधिग्रहण की योजना भी शामिल है। कंपनी की योजना में मौजूदा इकाइयों का विस्तार और नई इकाइयों को लगाना दोनों ही शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 15:05

comments powered by Disqus