Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 17:56
संयुक्त राष्ट्र : वैश्विक आर्थिक वृद्धि की रफ्तार इस साल की शेष अवधि में नरम रहेगी। यह बात आज संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक अनुमान में कही गई। संयुक्त राष्ट्र विकास नीति एवं विश्लेषण प्रभाग द्वारा आज जारी अनुमान के मुताबिक वैश्विक वृद्धि दर 2013 में 2.3 प्रतिशत रहेगी। 2014 में 3.1 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।
रपट के मुताबिक अमेरिका में राजकोषीय संकट टलने और उदार मौद्रिक नीति में विस्तार और आवास क्षेत्र में सुधार के मद्देनजर वृद्धि की संभावना बेहतर हुई है लेकिन खर्च में कटौती और बजट संबंधी मुद्दों पर अनिश्चितता से मांग पर असर होगा। 2013 में अमेरिका की वृद्धि दर 1.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है जो पिछले साल की वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत से कम है। 2014 में अमेरिका की वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रपट में कहा गया कि यूरोप में मितव्ययिता कार्यक्रम, बैंकों द्वारा कम रिण दिए जाने और अनिश्चितता बरकरार रहने से अर्थव्यवस्था रूकी हुई है और सिर्फ धीमे-धीमे सुधार से ये चीजें खत्म होंगी।
इधर, जापान में फौरी तौर पर आर्थिक गतिविधियों की मदद के लिए सस्ती ऋण नीति अपनाई गई है और राजकोषीय प्राधिकरण अल्पकाल में आर्थिक गतिविधियों की मदद के लिए कुछ मदद दे सकते हैं। हालांकि इनसे मध्यम अवधि में सरकारी ऋण की निरंतरता के संबंध में अनिश्चितता पैदा हो सकती है। विकासशील देशों में विकसित देशों के मुकाबले अपेक्षाकृत ज्यादा वृद्धि दर्ज हो रही है। हालांकि विकासशील देशों में वृद्धि में बढ़ोतरी अनुमान से कम रहेगी क्योंकि ब्राजील, चीन, भारत और रूस समेत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को ढांचागत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
रपट के मुताबिक 2013 में पांच प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जाहिर किया गया है। सबसे कम विकसित देशों में तेजी से वृद्धि दर्ज होगी लेकिन जिंस की मांग में कमी और आधिकारिक आर्थिक सहायता में कमी के कारण इन देशों की वृद्धि दर 2004-08 के मुकाबले कम रहेगी। इन देशों की वृद्धि दर 2013 में 5.8 प्रतिशत रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 17:56