वैश्विक मंदी के चलते सोना-चांदी लुढके - Zee News हिंदी

वैश्विक मंदी के चलते सोना-चांदी लुढके

 

नई दिल्ली : वैश्विक मंदी के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 29,000 रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर से नीचे चले गये। इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गयी ।

 

घरेलू कारोबारियों और निवेशकों की मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से बाजार धारणा कमजोर हुई।
बिकवाली दबाव के चलते विदेशों मं सोने के भाव चार माह के निचले स्तर पर चले गये । यूरोपीय संकट गहराने से डालर मजबूत हुआ । जिससे सोने की मांग में कमी आई।

 

वैश्विक बाजार में सप्ताह के दौरान सोने के भाव 3.7 प्रतिशत गिरकर 1572 डॉलर और चांदी के भाव 5.1 प्रतिशत घटकर 28.41 डालर प्रति औंस रहे ।

 

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव कमजोर खुले। और बिकवाली दबाव के चलते 930 रूपये की भारी गिरावट के साथ सप्ताह में क्रमश: 28 ,810 रूपये और 28,670 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 150 रूपये टूटकर 23 ,700 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

 

चांदी तैयार के भाव 2500 रूपये की गिरावट के साथ 53 ,750 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2460 रूपये की हानि के साथ सप्ताहांत में 54 ,140 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 400 रूपये टूटकर सप्ताहांत में 62 ,000 से 63 ,000 रूपये प्रति सैंकडा बंद हुए।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 11:58

comments powered by Disqus