वैश्विक मंदी के बीच सोना-चांदी लुढ़के - Zee News हिंदी

वैश्विक मंदी के बीच सोना-चांदी लुढ़के



नई दिल्ली : स्टाकिस्टों और निवेशकों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी में भरी गिरावट आई। सोने के भाव 155 रुपये की गिरावट के साथ 28785 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए और चांदी 700 रुपये लुढ़क कर 53500 रुपये प्रति किलो पर आ गई। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजार में सोने के भाव गिरकर चार माह के निचले स्तर पर चले गए। इससे स्थानीय बाजारधारणा कमजोर हुई। यूरोपीय ऋण संकट गहराने की आशंका से डालर मजबूत हुआ। जिससे सोने के प्रति लोगों की दिलचस्पी घट गई।

 

लंदन के सोने के भाव 1.3 प्रतिशत घटकर 1573.82 डालर और चांदी के भाव 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.51 डालर प्रति औंस रहे। मौजूदा उच्चसतर पर घरेले मांग घटने और वायदा बाजार में नरमी के रूख से भी बाजारधारणा प्रभावित हुई। घरेलू बाजार में सोना 99. 9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 155 रुपये की गिरावट के साथ 28785 और 28645 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये टूटकर 23700 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

 

चांदी तैयार के भाव 700 रुपये की गिरावट के साथ 53500 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 555 रुपये की हानि के साथ 54140 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये की गिरावट के साथ 61000/62000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 17:20

comments powered by Disqus