वैश्विक मजबूती से सोना 430 रुपए उछला, चांदी भी तेज

वैश्विक मजबूती से सोना 430 रुपए उछला, चांदी भी तेज

वैश्विक मजबूती से सोना 430 रुपए उछला, चांदी भी तेजनई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर मजबूत रूख के बीच स्टाकिस्टों की लिवाली से सोने का भाव आज राष्ट्रीय राजधानी में 430 रुपए उछलकर 27,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मांग बढ़ने से चांदी में भी 660 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। चांदी 44,600 रुपये पर बोली गई। सोने के भाव में कल 100 रुपये की तेजी आयी थी।

वैश्विक बाजार में सोने का भाव एक सप्ताह बाद फिर से 1,400 डालर के स्तर पर आ गया। सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से यह तेजी आयी है। सिंगापुर में सोने का भाव 1.3 प्रतिशत बढ़कर 1,411.27 डालर प्रति औंस रहा। 22 मई के बाद यह सबसे ऊंचा स्तर है। घरेलू कीमत को तय करने में इसकी अहम भूमिका है। चांदी का भाव भी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.59 डालर प्रति औंस रहा।

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्के बनाने वालों की तरफ से मांग बढ़ने के कारण चांदी में भी तेजी का रूख रहा और कीमत 660 रुपये चढ़कर 44,600 रुपये प्रति किलो हो गयी। चांदी के भाव में कल 60 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 430-430 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,480 रपये तथा 27,280 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। गिन्नी का भाव भी 100 रुपये चढ़कर 23,800 रुपये प्रति पीस (आठ ग्राम) रहा।

सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से चांदी तैयार 660 रुपये की तेजी के साथ 44,600 रुपये प्रति किलो रही। वहीं साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 610 रुपये की तेजी के साथ 43,820 रुपये प्रति किलो रही। हालांकि चांदी के सिक्के के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और प्रति 100 पीस लिवाली का भाव 76,000 रपये तथा बिकवाली 77,000 रुपये रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 19:09

comments powered by Disqus