वैश्विक रुख से चांदी 49 हजार रुपए से नीचे

वैश्विक रुख से चांदी 49 हजार रुपए से नीचे

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में गिरावट के संकेतों से सटोरियों की कटान के चलते स्थानीय वायदा बाजार में चांदी 49,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर से नीचे चली गई। हाजिर बाजार में भी कमजोर रुख से चांदी कीमतों पर दबाव बढ़ गया।

एमसीएक्स में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 880 रुपये अथवा 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,000 रुपये से नीचे 48,550 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 9,005 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार चांदी के जुलाई डिलीवरी अनुबंध की कीमत 884 रुपये अथवा 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,532 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 792 लॉट के लिए कारोबार हुआ। घरेलू हाजिर बाजार में चांदी तैयार की कीमत 2,500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 50,100 रुपये प्रति किग्रा रह गई।

निवेशकों ने सोने के बजाय अब शेयरों और डालर में निवेश करने की तरफ रुख किया है जिससे वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से यहां चांदी वायदा कीमतों पर दबाव बढ़ गया। इसके अतिरिक्त घरेलू हाजिर बाजार में कमजोर मांग के कारण भी कीमतें प्रभावित हुई। इस बीच न्यूयार्क में कल चांदी की कीमत 6.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.85 डालर प्रति औंस रह गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 18:58

comments powered by Disqus