वैश्विक संकेतों के बीच सोना, चांदी में गिरावट जारी

वैश्विक संकेतों के बीच सोना, चांदी में गिरावट जारी

वैश्विक संकेतों के बीच सोना, चांदी में गिरावट जारी नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गयी। सोने के भाव 95 रुपये की गिरावट के साथ 26 हजार 625 रुपये प्रति दस ग्राम और औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 170 रुपये की हानि के साथ 40 हजार 430 रुपये प्रति किलो बोले गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजार में सोने में गिरावट डॉलर के मजबूत होने के कारण आई। इसके अलावा फेंडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन पैकेज वापस लेने की खबरों से भी बाजार धारणा कमजोर हुई। न्यूयार्क में सोने के भाव 3.1 प्रतिशत गिरकर 1212.70 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 4.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.73 डालर प्रति औंस रहे।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 95 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26 हजार 625 रुपये और 26 हजार 425 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24 हजार रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 170 रुपये की गिरावट के साथ 40 हजार 430 रुपये प्रति किलो बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 365 रुपये चढ़कर 40 हजार 270 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 78000:79000 रुपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 20:04

comments powered by Disqus