‘वोडाफोन से बकाया वसूली कर सकती सरकार’

‘वोडाफोन से बकाया वसूली कर सकती सरकार’


नई दिल्ली : एटार्नी जनरल जीई वाहनवती ने वित्त मंत्रालय को सलाह दी है कि वह आयकर का नून में पिछली तिथि से संशोधन के बाद ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन से बकाया कर की वसूली कर सकती है।

सूत्रों ने कहा कि वाहनवती ने तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा दिए गए संदर्भ पर यह सलाह दी है। वर्ष 2012-13 के बजट में आयकर कानून में पिछली तिथि से संशोधन पेश करने वाले मुखर्जी को विदेशी निवेशकों की भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

वाहनवती का विचार ऐसे समय में आया है जब वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पिछली तिथि से प्रभावी कर प्रावधानों की समीक्षा का आदेश दिया है ताकि निवेशकों का विश्वास बहाल करने में मदद मिल सके।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एस.एस. पलानिमणिकम ने पिछले सप्ताह राज्यसभा को सूचित किया था कि आयकर विभाग वोडाफोन से 11,218 करोड़ रुपये की कर की मांग के संबंध में ‘उचित कार्रवाई’ करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 23:53

comments powered by Disqus