Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 17:44

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शिक्षा ऋणों पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत तक की कटौती करने का सैद्धांतिक निर्णय किया है।
एसबीआई के प्रबंध निदेशक व मुख्य वित्तीय अधिकारी दिवाकर गुप्ता ने प्रेट्र को बताया, बैंक ने शिक्षा ऋण पर ब्याज दर घटाने का सैद्धांतिक तौर पर निर्णय किया है। इस संबंध में जल्द घोषणा की जाएगी।
बैंक जल्द ही इसे अधिसूचित करेगा। ब्याज दरों में कटौती का ब्यौरा दिए बगैर उन्होंने कहा कि यह एक प्रतिशत तक हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा ऋण पर ब्याज दर 12.25 प्रतिशत से 14.50 प्रतिशत के दायरे में है। एसबीआई के 1.75 लाख करोड़ रुपये के खुदरा ऋण पोर्टफोलियो में शिक्षा ऋण की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से कम है।
एसबीआई छात्राओं के लिए आधा प्रतिशत कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण की पेशकश कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 23:14