Last Updated: Friday, November 2, 2012, 10:13

मुंबई : एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच कोषों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 161 अंक तेजी के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 160.74 अंक की बढ़त के साथ 18,722.44 अंक पर खुला। रीयल्टी, आटो, बैंकिंग और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी का रुख रहा। कल सेंसेक्स 130 अंक उपर बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.85 अंक उपर 5,689.90 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 10:13