Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 14:42
देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताह के कारोबार में एक फीसदी से कम की तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गत सप्ताह 0.70 फीसदी और निफ्टी में 0.60 फीसदी तेजी दर्ज की गई। बम्बई स्टॉक एक्सेचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.70 फीसदी या 130.11 अंकों की तेजी के साथ 18,755.45 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गत सप्ताह 0.60 फीसदी या 33.4 अंकों की तेजी के साथ 5697.70 पर बंद हुआ।