Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 10:15

मुंबई : अगस्त माह में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर पिछले नौ माह के निचले स्तर पर रहने की खबर से कोषों तथा खुदरा निवेशकों की बिकवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60 अंक की गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख बना रहा।
कल के कारोबार में 45 अंक से अधिक गंवाने वाला सेंसेक्स 60.13 अंक या 0.35 फीसद के नुकसान से 17,324.25 अंक पर कमजोर खुला। पूंजीगत सामान, आईटी और बिजली कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10.80 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 5,242.95 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि भारत की विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर नौ माह में सबसे कम रही है। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से भी यहां बाजार धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 10:15