Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 19:47
मुंबई : रुपये की पतली हालत से स्थानीय बाजारों में गिरावट का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी रहा। वैसे आज शुरूआत में तेज गिरावट के बाद बाजार काफी हद तक संभल गया। सेंसेक्स अंत में 61 अंक घट कर 18,246.04 पर बंद हुआ। आखिरी दौर में रुपये के निम्नतम स्तर से सुधरने का शेयर बाजार पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की संभावना से रुपया 64.11 के निम्नतम स्तर से कुछ सुधरकर 63.5 पर आ गया। इससे कुछ प्रमुख शेयरों में लिवाली से 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपये के 64 के पार पहुंचने से तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरू में करीब 337 अंक की गिरावट के साथ 17,970.98 अंक पर चला गया था। हालांकि, बाद में रुपये में सुधार के साथ संस्थागत निवेशकों की लिवाली से इसमें कुछ सुधार हुआ। फिर भी यह 61.48 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 18,246.04 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में सूचकांक में 1,100 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.30 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,401.45 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 5,306.35 अंक तक चला गया था। साथ ही एमसीएक्स-एसएक्स का एक्स 40 सूचकांक 52 अंक टूटकर 10829.76 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार उपभोक्ता टिकाउ, वाहन, फार्मा तथा आईटी शेयरों की जहां बिकवाली हुई वहीं धातु तथा रीयल्टी क्षेत्र में लिवाली देखी गयी।
इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख मिलन बवीशी ने कहा, भारतीय शेयर बाजार अत्यंत उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजर रहा है। वृहत आर्थिक क्षेत्र की कमजोर स्थिति तथा कमजोर परिदृश्य के साथ रुपये की विनिमय दर में गिरावट से बिकवाली दबाव है। उनके अनुसार आर्थिक पुनरद्धार, उच्च मुद्रास्फीति तथा चालू खाते के घाटे (सीएडी) में वृद्धि को लेकर बाजार में चिंता है।
वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के साथ पूंजी बहिप्र्रवाह से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है। वैश्विक बाजारों में चीन, सिंगापुर, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के बाजारों में 0.62 से 2.63 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। यूरोपीय शेयर बाजारो में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रूख रहा।
घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 नुकसान में जबकि 14 लाभ में रहे। जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट आयी, उनमें टाटा मोटर्स (4.66 प्रतिशत), सन फार्मा (2.42 प्रतिशत), टीसीएस (2.39 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.38 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.95 प्रतिशत), टाटा पावर (1.93 प्रतिशत), भेल (1.79 प्रतिशत), विप्रो (1.78 प्रतिशत), हीरो मोटोकार्प (1.40 प्रतिशत) तथा एचडीएफसी (1.26 प्रतिशत) शामिल हैं।
हालांकि स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (9.91 प्रतिशत), टाटा स्टील (4.09 प्रतिशत), कोल इंडिया (2.08 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.77 प्रतिशत), एसबीआई (1.51 प्रतिशत) तथा हिंडाल्को (1.51 प्रतिशत( में तेजी आयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 19:43