Last Updated: Monday, July 1, 2013, 18:41

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.58 अंकों की तेजी के साथ 19,577.39 पर और निफ्टी 56.65 अंकों की तेजी के साथ 5,898.85 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 43.33 अंकों की गिरावट के साथ 19,352.48 पर खुला और 181.58 अंकों या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 19,577.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,598.43 के ऊपरी और 19,347.57 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। मारुति सुजुकी (4.37 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (3.89 फीसदी), गेल इंडिया (3.27 फीसदी), एलटीसी (3.26 फीसदी) और एसबीआई (3.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (1.83 फीसदी), टीसीएस (1.76 फीसदी), ओएनजीसी (0.55 फीसदी), सन फार्मा (0.44 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.19 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,834.10 पर खुला और 56.65 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 5,898.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,904.35 के ऊपरी और 5,822.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 108.05 अंकों की तेजी के साथ 6,072.55 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 109.92 अंकों की तेजी के साथ 5,753.44 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (5.26 फीसदी), बिजली (2.77 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.77 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.11 फीसदी) और धातु (1.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.60 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,611 शेयरों में तेजी और 768 में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 127 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 18:41