Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 18:06
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 332.89 अंकों की तेजी के साथ 18,567.55 पर तथा निफ्टी 106.65 अंकों की तेजी के साथ 5,448.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.02 अंकों की तेजी के साथ 18,314.68 पर खुला और 332.89 अंकों या 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 18,567.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,612.60 के ऊपरी और 18,188.43 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भेल (6.20 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.71 फीसदी), भारती एयरटेल (4.37 फीसदी), आईसीआईसी बैंक (4.34 फीसदी) और हिडाल्को इंडस्ट्रीज (3.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के एकमात्र शेयर आईटीसी (0.81 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.20 अंकों की तेजी के साथ 5,358.65 पर खुला और 106.65 अंकों या 2.00 फीसदी की तेजी के साथ 5,448.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,460.25 के ऊपरी और 5,318.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 53.92 अंकों की तेजी के साथ 5,329.90 पर और स्मॉलकैप 37.02 अंकों की तेजी के साथ 5,230.96 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.75 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.60 फीसदी),वाहन (2.47 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.28 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (2.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के एकमात्र सेक्टर रियल्टी (0.41 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1364 शेयरों में तेजी और 927 में गिरावट दर्ज की गई और 150 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 18:06