शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 98 अंक ऊपर बंद

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 98 अंक ऊपर बंद

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.00 अंकों की तेजी के साथ 19,673.64 पर और निफ्टी 27.05 अंकों की तेजी के साथ 5,971.05 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.98 अंकों की गिरावट के साथ 19,571.66 पर खुला और 98.00 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 19,673.64 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,694.29 के ऊपरी और 19,554.31 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई । टाटा स्टील (3.58 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.52 फीसदी), टीसीएस (3.25 फीसदी), आरआईएल (2.53 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (1.67 फीसदी), एनटीपीसी (1.48 फीसदी), आईटीसी (1.35 फीसदी), एचडीएफसी (0.91 फीसदी) और कोल इंडिया (0.79 फीसदी)। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 18:11

comments powered by Disqus