शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर बंदमुंबई : आर्थिक समीक्षा 2012-13 में अगले वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर 6.1 से 6.7 प्रतिशत रहने के अनुमान और सब्सिडी में कटौती की वकालत किए जाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार में आज तेजी लौट आई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 137.27 अंक सुधरकर 19,152.41 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 317 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.55 अंक सुधरकर 5,796.90 अंक पर जा टिका। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 5,818.20 अंक पर पहुंच गया था। ब्रोकरों ने कहा कि आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष के लिए बेहतर जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान के अलावा कल आम बजट में कुछ रियायतों की उम्मीद ने निवेशकों को उत्साहित रखा।

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा आज लोकसभा में पेश की गई आर्थिक समीक्षा में कहा गया है, ‘अगले वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी वृद्धि दर 6.1 से 6.7 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है।’ उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से भी स्थानीय बाजार की धारणा मजबूत हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 17:05

comments powered by Disqus