Last Updated: Friday, March 23, 2012, 07:16
अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने समुद्री खारे पानी को मीठे जल में तब्दील करने वाला एशिया का सबसे बड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए जापान और सिंगापुर की कंपनियों के समूहों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
समूह में जापान की हिताची, इतोचू कारपोरेशन और सिंगापुर की हाईफ्लक्स लिमिटेड शामिल हैं। समूह ने दाहेज विशेष आर्थिक क्षेत्र के साथ सह.डेवलपर के समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस संयंत्र में करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है। यह परियोजना सौर उर्जा से चलेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 12:46