Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 12:47

मुंबई : बांबे बुलियन एसोसिएशन (बीबीए) ने कहा है कि सोना आयात पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा किए गए विभिन्न उपायों से सोने की मांग घटने की संभावना नहीं है।
बीबीए के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ सोने का आयात घटाने के लिए सरकार द्वारा किए गए नीतिगत उपायों से मांग नहीं घटने जा रही है। आयात जारी रहेगा और इस तिमाही के दौरान पिछली तिमाही के समान ही रहेगा।’ वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, 2012 की दूसरी तिमाही के दौरान सोने का आयात 131 टन रहा था।
पिछले सप्ताह सरकार ने सोने पर आयात शुल्क बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया। सोने के आयात पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा छह महीने में दूसरी बार आयात शुल्क में वृद्धि की गई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 12:47