सिंगल ब्रांड रिटेल में FDI के चार प्रस्तावों को मंजूरी

सिंगल ब्रांड रिटेल में FDI के चार प्रस्तावों को मंजूरी

सिंगल ब्रांड रिटेल में FDI के चार प्रस्तावों को मंजूरीनई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 750 करोड़ रुपए के चार निवेश प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी। इनमें डेकैथलॉन और फॉसिल इंक के प्रस्ताव भी शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामले विभाग के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड :एफआईपीबी: ने अपनी बैठक में फ्रांस की फैशन ब्रांड प्रॉमॉद, क्रॉकरी बनाने वाली ली क्रुसेट और खेलकूद क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डेकाथलॉन के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

सरकार के एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी दिये जाने के बाद से इस क्षेत्र में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। ली क्रुउसेट, फॉसिल इंक और डेकाथलॉन का प्रस्ताव 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वाला है जबकि प्रॉमॉद ने खुदरा क्षेत्र में संयुक्त उद्यम के जरिये उतरने की अनुमति मांगी है।

एफआईपीबी ने हाल के महीनों में एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में कई प्रमुख निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें स्वीडिश कंपनी आइकिया, ब्रिटिश फुटवीयर पेवर्स इंग्लैंड, अमेरिका की लक्जरी वस्त्र कंपनी ब्रुक ब्रदर्स और इटली की आभूषण निर्माता दैमियानी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 15:43

comments powered by Disqus