Last Updated: Monday, October 29, 2012, 12:07
नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बिजली मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने नयी जिम्मेदारी को बेहद चुनौतीपूर्ण करार दिया हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने में समर्थ होंगे।
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के युवा सांसद सिंधिया को कल मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत बिजली राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया।
बिजली मंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद सिंधिया ने संवाददाताओं को बताया, ‘ यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है और मैं अपने मंत्रालय के अधिकारियों एवं अन्य विभागों में अपने सहयोगियों से मदद और दिशानिर्देश मिलने की उम्मीद करता हूं।’ उन्होंने कहा कि बिजली देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। ‘
यह एक बहुत महत्वपूर्ण मंत्रालय है और यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’ सिंधिया ने कहा, ‘ मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि दोनों ही मंत्रालयों, कोयला एवं पर्यावरण में मेरे सहयोगियों के साथ मेरा जबरदस्त तालमेल हैसे बिजली उत्पादन परियोजनाओं को चलाने की तेज गति सुनिश्चित होगी।’
उन्होंने कहा कि वह बिजली क्षेत्र और विषय की बेहतर समझ विकसित करने के बाद प्राथमिकताएं तय करेंगे।
सिंधिया ने कहा, ‘ सबसे पहले, मैं जितनी अधिक हो सके, सूचनाओं को ग्रहण करूंगा और फिर आगे बढूंगा जैसा कि मैंने दूरसंचार मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में किया।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 12:07