Last Updated: Friday, February 24, 2012, 12:46
न्यूयार्क/मुंबई : विश्व स्तर पर काम करने वाली अमेरिकी बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी सिटी कापरेरेशन ने भारत में आवास ऋण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी में अपनी पूरी हिस्सेदारी 1.9 अरब डॉलर (करीब 9,327 करोड़ रुपये) में बेच दी है।
सिटी ने आज एक बयान में कहा कि एचडीएफसी में सिटी की बाकी पूची पूरी हिस्सेदारी की बिक्री सिटी के पूंजी निवेश को फिर से व्यवस्थित करने की योजना का हिस्सा है। मौजूदा विनिमय दर के आधार पर इस सौदे में 1.9 अरब डालर की प्राप्ति की उम्मीद है। बैंक ने कहा कि उसने एचडीएफसी की पूरी 9.85 फीसदी हिस्सेदारी या 14.53 करोड़ शेयर 657.56 रुपये प्रति शेयर के आधार पर नेशनल स्टाक एक्सचेंज के जरिए बेचे हैं।
सिटी इंडिया के मुख्य कार्यकारी प्रमीत झवेरी ने कहा कि हम एचडीएफसी के निवेश से मिले मुनाफे से खुश हैं। सिटी भारत के प्रति प्रतिबद्ध है। हम इस महत्वपूर्ण बाजार में वृद्धि के मोके पर ध्यान केंद्रित रखेंगे। इस संबंध में एचडीएफसी के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी केकी मिस्त्री ने कहा कि जहां तक सिटी का सवाल है तो आप जानते हैं कि अमेरिका पूंजी बाजार में किस तरह बदल रहा है इसलिए सिटी के लिए किसी समय ऐसा करना (हिस्सेदारी की बिक्री) जरूरी था। इसका कंपनी के प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। एचडीएफसी बैंकिंग, बीमा, परिसंपत्ति प्रबंधन आदि क्षेत्र में काम करती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 21:16