सेंसेक्स में जोरदार उछाल, 20,000 के पार- Sensex regains 20,000-mark again; oil companies` shares zoom

सेंसेक्स में जोरदार उछाल, 20,000 के पार

सेंसेक्स में जोरदार उछाल, 20,000 के पारमुम्बई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के पार पहुंच गया। सेंसेक्स सुबह लगभग 9.46 बजे 150.23 अंकों की तेजी के साथ 20,114.26 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 42.70 अंकों की तेजी के साथ 6,081.90 पर कारोबार करते देखे गए। आज शेयर बाजार 74 अंक की बढत के साथ खुला।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 74.64 अंकों की तेजी के साथ 20,038.67 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.65 अंकों की तेजी के साथ 6,059.85 पर खुला। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 10:11

comments powered by Disqus