सेंसेक्स 2.64 अंक चढ़कर 19345.70 पर बंद

सेंसेक्स 2.64 अंक चढ़कर 19345.70 पर बंद

मुंबई : सरकार की और सुधारों की घोषणा से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 220 अंक की शुरुआती गिरावट से उबरकर अंत में कल के स्तर पर आ गया। विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब जाकर उबरने के साथ शेयर बाजार को भी बल मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स मात्र तीन अंक के नुकसान से 19,345.70 अंक पर बंद हुआ।

रीयल्टी, एफएमसीजी, बैंकिंग तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई, जबकि धातु, प्रौद्योगिकी, रिफाइनरी, आईटी और टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर खुलने के बाद एक समय एक माह के निचले स्तर 19,126.82 तक आ गया। अंत में सेंसेक्स कल की तुलना में 2.64 अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 19,345.70 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स में 955 से अधिक अंक का नुकसान दर्ज हो चुका है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13.05 अंक या 0.23 फीसदी के नुकसान से 5,742 अंक पर आ गया। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 51.04 अंक या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 11,505.51 अंक पर आ गया।

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति को और उदार बनाया जाएगा और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को विदेशों से धन जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार गैरजरूरी वस्तुओं, लग्जरी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने तथा चालू खाते के घाटे पर अंकुश के लिए निर्यात को प्रोत्साहित करने पर विचार कर रही है। चिदंबरम ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 5.5 से 6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। जारी
चिदंबरम का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि रिजर्व बैंक ने कल जारी मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया। केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.7 से घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया है। आईआईएफएल के शोध प्रमुख अमर अंबानी ने कहा, सेंसेक्स नीचे खुला और दिनभर इसने रुपये के 61 प्रति डॉलर से नीचे जाने के बीच सीमित दायरे में कारोबार किया। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर 7.3 प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 9.6 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़कर 2,274.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक का शेयर हालांकि 1.86 प्रतिशत लुढ़क गया।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट रही। हांगकांग, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान में गिरावट रही, जबकि चीन का बाजार लाभ के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रख था।

सेंसेक्स की कंपनियों में 14 के शेयरों में गिरावट रही। एनटीपीसी का शेयर 5.33 प्रतिशत लुढ़क गया। एचडीएफसी बैंक में 2.54 प्रतिशत, आईटीसी में 2.52 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 1.97 प्रतिशत, सिप्ला में 1.87 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.86 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.86 प्रतिशत, गेल इंडिया में 1.71 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.54 प्रतिशत, जिंदल स्टील में 1.31 प्रतिशत तथा मारति सुजुकी में 1.14 प्रतिशत की गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब का शेयर 4.73 प्रतिशत चढ़ गया। हिंडाल्को में 4.34 प्रतिशत, विप्रो में 4.18 प्रतिशत, भेल में 3.67 प्रतिशत, ओएनजीसी में 3.58 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.21 प्रतिशत, टाटा स्टील में 2.91 प्रतिशत, कोल इंडिया में 2.33 प्रतिशत, टाटा पावर में 2.21 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.16 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.69 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.48 प्रतिशत का लाभ रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 17:37

comments powered by Disqus