सेंसेक्स 283 अंक चढ़कर बंद हुआ

सेंसेक्स 283 अंक चढ़कर बंद हुआ

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.86 अंकों की तेजी के साथ 19,229.84 पर तथा निफ्टी 86.90 अंकों की तेजी के साथ 5,699.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.72 अंकों की गिरावट के साथ 18,895.26 पर खुला और 282.86 अंकों या 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 19,229.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,248.11 के ऊपरी और 18,864.81 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एनटीपीसी (4.01 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.61 फीसदी), बजाज ऑटो (3.20 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.10 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (3.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के पांच शेयरों हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.45 फीसदी), कोल इंडिया (2.15 फीसदी), ओएनजीसी (0.97 फीसदी), जिंदल स्टील (0.55 फीसदी) और आईटीसी (0.46 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,600.25 पर खुला और 86.90 अंकों या 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 5,699.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,704.75 के ऊपरी और 5,578.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 61.78 अंकों की तेजी के साथ 5,554.03 पर और स्मॉलकैप 53.44 अंकों की तेजी के साथ 5,369.42 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (4.46 फीसदी), बैंकिंग (2.92 फीसदी), वाहन (2.32 फीसदी), बिजली (2.04 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

दो सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.20 फीसदी) और धातु (0.05 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल शेयरों 1444 सेक्टरों में तेजी और 899 में गिरावट दर्ज की गई और 146 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 17:03

comments powered by Disqus