Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 17:37

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 285.30 अंकों की तेजी के साथ 19,016.46 पर और निफ्टी 94.40 अंकों की तेजी के साथ 5,783.10 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.82 अंकों की गिरावट के साथ 18,695.34 पर खुला और 285.30 अंकों यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 19016.46 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,058.80 के ऊपरी और 18,691.61 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल (4.65 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी), एलएंडटी (3.61 फीसदी), एचडीएफसी (3.34 फीसदी) और गेल (3.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स में चार शेयरों विप्रो (1.68 फीसदी), टीसीएस (0.58 फीसदी), सन फार्मा (0.04 फीसदी) और डॉ रेड्डीज लैब (0.02 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.00 अंकों की गिरावट के साथ 5,682.70 पर खुला और 94.40 अंकों यानी 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 5,783.10 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,794.35 के ऊपरी और 5,681.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 45.85 अंकोंकी तेजी के साथ 6,218.15 पर और स्मॉॅलकैप 35.29 अंकों की तेजी के साथ 5,975.59 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.78 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.63 फीसदी), बैंकिंग (2.49 फीसदी), वाहन (2.26 फीसदी) और रियल्टिी (1.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1319 शेयरों में तेजी और 1047 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 17:37