सैमसंग के नए टैबलेट का अनावरण - Zee News हिंदी

सैमसंग के नए टैबलेट का अनावरण



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो


 

लॉस वेगास: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने अपने नवीनतम टैबलेट का सोमवार को अनावरण किया। यह टैबलेट एक 7.7 इंच ओएलईडी डिस्‍प्‍ले से युक्‍त है। कंपनी की ओर से कहा गया कि यह उत्पाद अमेरिकी मोबाइल वाहक (कैरियर) वेरीजोन वायरलेस के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स की इस दिग्गज कंपनी की यह पहली ऐसी टैबलेट है, जिसमें कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड्स (ओलएलईडी.एल) का उपयोग किया गया है। सैमसंग कंपनी मुख्यधारा की एलसीडी फ्लैट स्क्रीन की तुलना में इसमें (नए टैबलेट) बेहतर तस्वीर की गुणवत्ता का दावा कर रही है।

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 15:12

comments powered by Disqus