Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 20:15

नई दिल्ली : स्टाकिस्टों और निवेशकों की सतत लिवाली से सोना आज 515 रुपये की तेजी के साथ आठ माह के उच्च स्तर 31,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने में कल ही एक दिन में पिछले दो साल की सबसे उंची बढ़त दर्ज की गई। रुपया और शेयर बाजार की गिरावट से सोने की कीमत चढ़कर उस स्तर पर पहुंच गई जो कि इससे पहले 18 दिसंबर 2012 को देखा गया।
अमेरिकी डालर के समक्ष रुपये के 61.65 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर तक गिर जाने के बाद सोने में तेजी का रख बन गया। रिजर्व बैंक द्वारा सोना सिक्कों के आयात को रोक लगाये जाने के बाद अब बाजार में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि सोना और महंगा होगा और आपूर्ति भी कम हो सकती है। शेयरों में लगातार गिरावट के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर निवेशक सोने की ओर लपकते नजर आये जिससे कीमतों में तेजी आई। वैश्विक बाजारों में भी इसमें तेजी का रख था।
अखिल भारतीय सर्राफा बाजार के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा, लुढ़कते शेयर बाजार और रपये के अवमूल्यन ने निवेशक समुदाय के सामने सर्राफा बाजार में अपने धन को लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। जैन ने कहा कि सरकार द्वारा 13 अगस्त को आयात शुल्क बढ़ाने के बाद बाजार में सीमित आपूर्ति और मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सोनें में तेजी आई। रिजर्व बैंक और सरकार के ताजा उपाय सोने के आयात को रोकने और बढ़ते चालू खाता घाटा को कम करने के लिए किये गये हैं। तेजी के रख के अनुरूप औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग के कारण चांदी की कीमत भी 1,365 रुपये की तेजी के साथ 50,685 रुपये प्रति किग्रा हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 515.515 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,525 रुपये और 31,325 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। गिन्नी के भाव भी 200 रुपये की तेजी के साथ 24,900 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गये।
इसी प्रकार चांदी तैयार की कीमत 1,365 रुपये बढ़कर 50,685 रुपये किलो तथा साप्ताहिक डिलीवरी 1,315 रुपये की तेजी के साथ 50,535 रुपये प्रति किलो हो गई। पूर्व कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में 3,270 रुपये की भारी तेजी आई थी। चांदी सिक्के की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 87,000 रुपये और बिकवाल 88,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 17, 2013, 20:15