Last Updated: Friday, September 30, 2011, 11:49
नई दिल्ली : सटोरियों की लिवाली से शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा. सोना जहां 142 रुपए बढ़ा वहीं चांदी के भाव में 835 रुपए की उछाल रही. वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी और मौजूदा स्तर पर हाजिर बाजार में लिवाली से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 142 रुपए या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 25,882 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इसमें 915 लाट में कारोबार हुआ.
इसी तरह, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 123 रुपए या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 26,134 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इसमें 412 लाट में कारोबार हुआ.
दूसरी ओर एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों की लिवाली से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 835 रुपए या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 52,080 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया और इसमें 2,766 लाट में कारोबार हुआ. इसी तरह, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 785 रुपए या 1.49 प्रतिशत मजबूत होकर 53,437 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया और इसमें 62 लाट में कारोबार हुआ.
(प्रेट्र.)
First Published: Friday, September 30, 2011, 17:19