सोना का भाव गिरा, अब 27520 रुपए प्रति 10 ग्राम

सोना का भाव गिरा, अब 27520 रुपए प्रति 10 ग्राम

सोना का भाव गिरा, अब 27520 रुपए प्रति 10 ग्राम नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर की मजबूती से सोने के भाव नरम पड़ने से आज स्थानीय बाजार में भी सोना 180 रुपये घटकर 27,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने में आई इस ताजा गिरावट से कारोबारियों को अक्षय तृतीया के अवसर पर खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है।

सर्राफा व्यापारियों को अक्षय तृतीया के त्योहार के मौके पर सोना और चांदी के आभूषण बिक्री में 40 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। पी.सी. जूलर्स और गीतांजलि समूह जैसे प्रमुख सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद है कि इस दौरान सोना और आभूषण की खरीदारी 40 प्रतिशत बढ़ेगी।

बहरहाल, विदेशों के मंदे समाचार आने से स्थानीय बाजार में आज सोना 180 रुपये घटकर 27,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसी प्रकार चांदी भी 300 रुपये घटकर 45,500 रुपये प्रति किलो रह गई।

लंदन में आज शुरुआती कारोबार में सोना घटकर 1,435.76 डालर प्रति औंस बोला गया। वैश्विक बाजार में डालर की मजबूती से सोना पिछले दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों से सोने में नरमी का रुख रहा।

इस बार अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने के दाम 5.4 प्रतिशत नीचे हैं। एक साल पहले अक्षय तृतीया पर सोना 29,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।

विश्व स्वर्ण परिषद के भारत में प्रबंध निदेशक सोमसुन्दरम पीआर ने बताया, आरंभिक रिपोर्ट काफी सकारात्मक है। पिछले वर्ष के मुकाबले ग्राहकों की संख्या अधिक है। कीमतों में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान गिरावट आने और ‘अक्षय तृतिया’ के मौका होने से उम्मीद बंधी है। व्यापार एवं बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर आभूषण की दुकानों और एमएमटीसी के बिक्री केन्द्रों पर ग्राहकों की संख्या अधिक थी। कुछ खुदरा उपभोक्ता सांकेतिक लिवाली में संलग्न थे जबकि अन्य शादी विवाह की मांग के लिए ‘आर्डर’ ले रहे थे।

सर्राफा और आभूषण संघ के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा ने पीटीआई को बताया, खुदरा ग्राहक इस खास दिन को ध्यान में रखकर लिवाली कर रहे हैं। अधिकांश सोने की लिवाली आखिरी 15 दिनों में हुई जब कीमतों में पर्याप्त गिरावट आई थी। उन्होंने कहा कि सर्राफा कारोबार का मुख्य केन्द्र चांदनी चौक में इस मौके पर सोने की खरीद के लिए भारी भीड़ देखने को मिली। उनमें से अधिकतर सोने के आभूषण खरीद रहे थे।

नगर स्थित पी पी ज्वैलर्स के उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा, कम कीमतों के कारण हमें पिछले साल के ‘अक्षय तृतिया’ के मुकाबले बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 20:46

comments powered by Disqus