`सोना और गैर जरूरी वस्तुओं का आयात कम करेगी सरकार`

`सोना, गैर जरूरी वस्तुओं का आयात कम करेगी सरकार`

`सोना, गैर जरूरी वस्तुओं का आयात कम करेगी सरकार`नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में चालू खाते के घाटे (कैड) को सकल घरेलू उत्पाद के 3.7 प्रतिशत पर सीमित रखने के लिए सोना, चांदी, तेल और गैर जरूरी वस्तुओं का आयात घटाएगी। चिदंबरम ने आज लोकसभा को बताया कि इसके अलावा सरकार सरकारी क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों तथा पेट्रोलियम कंपनियों को विदेशों से धन जुटाने की अनुमति देगी। देश में पूंजी प्रवाह बढ़ाने के लिए प्रवासी जमा योजनाओं के नियमों को उदार बनाया जाएगा।

तेलंगाना सहित विभिन्न मसलों पर सदन में हो हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने कहा, शुल्क दरों के बारे में अधिसूचना संसद में आने वाले समय में रखी जाएगी। चिदंबरम ने कहा कि ताजा उपायों से कैड को 70 अरब डॉलर पर सीमित रखा जा सकेगा। वहीं विदेशी मुद्रा प्रवाह इस स्तर तक बढ़ेगा जिससे कैड का वित्तपोषण किया जा सकेगा।

उन्होंने बयान में कहा, यदि कैड को 70 अरब डॉलर तक सीमित रखा जाता है, तो यह जीडीपी का 3.7 फीसदी बैठेगा। 2012-13 में कैड जीडीपी का 4.8 प्रतिशत रहा था। वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की तरह भारतीय अर्थव्यवस्था को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमें कैड पर अंकुश, मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव रोकने तथा रपये को स्थिर करने के लिए अधिक काम करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 16:45

comments powered by Disqus