Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 00:34

नई दिल्ली : कमजोर रूख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी में लगातार सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गयी। सोने के भाव 75 रुपये की हानि के साथ 26550 रुपये प्रति दस ग्राम और औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 290 रुपये की गिरावट के साथ 40140 रुपये किलो बोले गये।
बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिका में बेहतर रोजगार आंकडो के चलते डॉलर जुलाई 2010 के बाद उच्चतम स्तर पर आ गया। और वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आयी। सिंगापुर में सोने के भाव 0.6 प्रतिशत गिकर 1215.89 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.6 प्रतिशत टूट कर 18.79 डॉलर प्रति औंस रहे।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 75 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26550 रुपये और 26350 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24000 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 290 रुपये की गिरावट के साथ 40140 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 160 रुपये टूट कर 40110 रुपये किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्काके भाव पूर्वस्तर 78000:79000 रुपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 18:36