सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट

सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट

सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट नई दिल्ली : कमजोर आर्थिक वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव रिकार्ड ऊंचाई छूने के बाद 100 रुपए की गिरावट के साथ 30,200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 50 रुपए टूटकर 54,300 रुपए प्रतिकिलो पर बंद हुए।

डॉलर की तुलना में यूरो के कमजोर होने के बीच वैश्विक बाजार में सोना कमजोर हुआ जिसका असर स्थानीय सर्राफा बाजार पर भी पड़ा। सिंगापुर में सोने के भाव 0.4 प्रतिशत गिरकर 1612. 80 डॉलर और चांदी के भाव 0. 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 28. 17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोना एवं चांदी की कीमतों में गिरावट आई ।
घरेलू बाजार में सोना 99. 9 शुद्ध और 99. 5 शुद्ध के भाव 100 रु. की हानि के साथ क्रमश: 30,200 रुपए और 30,060 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 54,300 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 200 रुपए की गिरावट के साथ 54,080 रुपए प्रतिकिलो पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 20:15

comments powered by Disqus