Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 02:58
मुंबई: सोने की आसमानी उड़ान जारी है और शनिवार को सोने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 29 हजार के पार जा पहुंचा।
विदेश में तेजी और घरेलू स्तर पर मांग में इजाफा होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 175 रुपये की बढ़त के साथ रिकार्ड 29265 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया और चांदी 800 की छलांग के साथ 57850 रूपए प्रति किलो पर दर्ज की गई। गिन्नी के दाम भी रिकार्ड 23300 रुपये प्रति पर रहे।
स्थानीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा। सोने के दाम 29090 रुपये से 175 रुपये चढ़कर रिकार्ड 29265 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। चांदी 57050 रुपये से 800 रुपये बढ़कर 57850 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
कारोबारियों का कहना है कि देश में शादियों की वजह से सोने की मांग में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है। खुदरा ग्राहकों ने आभूषणों की मांग की है। चांदी में निवेश किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बाजार में गरमी आने की उम्मीद है। जानकार यह भी मान रहे है कि वह दिन बहुत दूर नहीं जब सोना 30 हजार के आंकड़े को पार कर एक नई ऊंचाई हासिल करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 08:29