सोना रिकार्ड ऊंचाई पर, 32000 रु./10ग्राम के पार पहुंचा

सोना रिकार्ड ऊंचाई पर, 32000 रु./10ग्राम के पार पहुंचा

सोना रिकार्ड ऊंचाई पर, 32000 रु./10ग्राम के पार पहुंचा ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्ली: सोने के भाव में रिकार्ड तेजी का दौर जारी है। गुरुवार को यह रिकार्ड स्‍तर पर पहुंच गया। आज चेन्‍नई के सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने का भाव 32,100 रुपये पहुंच गया।

इससे पहले, वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव बुधवार को पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए 31,980 रुपये प्रति दस ग्राम नई रिकार्ड उंचाई तक जा पहुंचे। सोने की कीमतों में पिछले दो सप्ताह से तेजी का दौर जारी है। लिवाली समर्थन आज इसके भाव 130 रुपये और चढ़कर 31,980 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर छिटपुट लिवाली तथा कुछ निवेशकों द्वारा शेयरों से धन निकाल कर सोने में निवेश किया। इससे बाजार धारणा मजबूत हुई। वैश्विक बाजारों में तेजी का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। न्यूयार्क में सोने के भाव 3.60 डालर चढ़कर 1696.20 डालर प्रति औंस हो गए। जबकि मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 200 रुपये टूट कर 60,000 रुपये प्रति किलो बंद हुए।

घरेलू आजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 130 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,980 रुपये और 317800 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुये। गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर 25050 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

First Published: Thursday, September 6, 2012, 15:02

comments powered by Disqus