Last Updated: Friday, December 21, 2012, 19:02

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 330 रुपए की गिरावट के साथ छह सप्ताह के निचले स्तर पर 30870 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर के मजबूत होने से विदेशों में पिछले छह माह में सोने का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।
कमजोर वैश्विक रुख के बीच सिंगापुर में सोने के भाव 0.7 प्रति गिरकर 1635.80 डॉलर प्रति औंस रह गए जो 22 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। चांदी के भाव 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.64 डॉलर प्रति औंस रहे।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजेार पडने से चांदी के भाव 1550 रुपए की गिरावट के साथ 57750 रुपए किलो बोले गए।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 330 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30870 रुपए और 30670 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।
गिन्नी के भाव 100 रुपए टूट कर 25400 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1550 रुपए की गिरावट के साथ 57750 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2085 रुपए टूट कर 57715 रुपए किलो बंद हुए।
चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की गिरावट के साथ 77000-78000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 19:02