Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 19:55

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 505 रुपये टूटकर 29,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया जो दस महीने का निचला स्तर है।
इससे पहले सोने का यह भाव पिछले साल 30 मई को दर्ज किया गया था। अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन पैकेज में कमी किए जाने की आशंका से न्यूयार्क में सोना 25.70 डालर तक टूटकर 1,559.30 डालर प्रति औंस पर आ गया।
सोने की तर्ज पर चांदी भी 875 रुपये टूटकर 52,275 रुपये प्रति किलो पर आ गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि सीजन की मांग कमजोर पड़ने और स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से बाजार की धारणा बेहद कमजोर हो गई। इससे पहले 3 अप्रैल को सोना 500 रुपये टूटा था। इस तरह से आज की गिरावट इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (99.9) प्रतिशत शुद्धता: 505 रुपये घटकर 29,470 रुपये, जबकि सोना (99.5 प्रतिशत शुद्धता) 505 रुपये घटकर 29,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, गिन्नी 25,100 रुपये प्रति नग (8 ग्राम) पर स्थिर रही।
इसी तरह, चांदी 875 रुपये टूटकर 52,275 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 885 रुपये टूटकर 51,375 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
चांदी सिक्का भी 2,000 रुपये तक घटकर 79,000 रुपये (खरीदारी के लिए) और 80,000 रुपये (बिक्री के लिए) प्रति सैकड़ा पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 19:55