Last Updated: Friday, May 17, 2013, 18:57

नई दिल्ली : विदेशों में कमजोर रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे सोना वायदा कीमतों में गिरावट जारी रही और यह 26,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे चला गया। एमसीएक्स में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 156 रुपए अथवा 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,975 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 21,223 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार सोना के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये अथवा 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,081 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 1,721 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक रुख को दिया।
एक विश्लेषक राकेश आनंद ने कहा, `आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है क्योंकि निवेशक बढ़ते शेयर बाजार की ओर अपना धन लगा रहे हैं तथा डालर के मजबूत होने के कारण निवेश के लिए सुरक्षित माने जाने वाले विकल्प की बतौर सोने की मांग को कमजोर किया है।` वैश्विक स्तर पर लंदन में सोने की कीमत 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,376.69 डालर प्रति औंस रह गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 18:57