सोना 27,000 से नीचे, एक महीने के निचले स्तर पर -Gold down from 27,000 a month on the lower level

सोना 27,000 से नीचे, एक महीने के निचले स्तर पर

सोना 27,000 से नीचे, एक महीने के निचले स्तर पर नई दिल्ली : विदेशों में सोने के दाम में गिरावट के चलते स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 620 रुपये घटकर 26,680 रपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने का यह पिछले एक माह का निम्न स्तर है। सोने की मौजूदा गिरावट की तुलना इससे पहले 28 मई को आई गिरावट से की जा सकती है।

चांदी की कीमतें भी गिरावट के रख के अनुरूप औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान से 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 40,500 रपये प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार डालर में मजबूती और अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से फेडरल रिजर्व के लिए आर्थिक प्रोत्साहन कम करने का मौका बनता है जिसके बाद विदेशी बाजारों में सोने की कीमत 33 माह के निम्न स्तर पर चली गई। इस स्थिति के बाद बिकवाली दबाव बढ़ गया। चांदी की कीमत भी अगस्त 2010 के बाद के निम्नतम स्तर तक लुढ़क गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 19:44

comments powered by Disqus