Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 19:10

नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच शादी-विवाह का सीजन शुरू होने से पूर्व आभूषण निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव चढकर 30550 रुपये प्रति दस ग्राम की नई उंचाई को छू गए।
सोने के भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 30550 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव औद्योगिक मांग बढ़ने से 100 रुपए चढ़कर 55,700 प्रतिकिलो हो गए।
फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थ- व्यवस्था को गति देने के और कदम उठाये जाने की अटकलों के बीच वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा ।
लंदन में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1619.63 डॉलर और चांदी के भाव 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.95 डॉलर प्रति औंस हो गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह का सीजन शुरू होने से पूर्व स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लगातार खरीदारी और शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों का रुख सर्राफा की ओर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 19:10